Get App

FD Rates: ये एफडी 400 दिनों में बना देगी अमीर, चेक करें कहां और कैसे लगाना होगा पैसा

FD Rates: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें हर एक बैंक की अलग होती है। यह अलग रेट्स जमा अमाउंट, पीरियड और जमा करने वाले की उम्र पर निर्भर करती है। प्राइवेट सेक्टर बैंक आमतौर पर छोटे पीरियड के लिए ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 8:37 PM
FD Rates: ये एफडी 400 दिनों में बना देगी अमीर, चेक करें कहां और कैसे लगाना होगा पैसा
FD Rates: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें हर एक बैंक की अलग होती है।

FD Rates: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें हर एक बैंक की अलग होती है। यह अलग रेट्स जमा अमाउंट, पीरियड और जमा करने वाले की उम्र पर निर्भर करती है। प्राइवेट सेक्टर बैंक आमतौर पर छोटे पीरियड के लिए ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। यहां आपको ऐसी ही एफडी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, जो कम समय में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रही है।

1. बैंक ऑफ बड़ौदा

अधिकतम दर: 7.30% (400 दिनों के लिए, Bob Utsav)

1 साल: 6.85%, 3 साल: 7.15%, 5 साल: 6.80%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें