त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। पहले नवरात्र शुरू होगा। उसके बाद दिवाली आएगी। इस दौरान लोग शॉपिंग करते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स तरह की स्कीम और डिस्काउंट ऑफर पेश करते हैं। कई बार खास स्कीम या ऑफर को देख हम ऐसी खरीदारी कर लेते हैं, जिसकी हमें जरूरत नहीं होती है। ऐसे में जेब से पैसे निकलने या क्रेडिट कार्ड का मोटा बिल आने पर हमें अफसोस होता है। मनीकंट्रोल आपको ऐसे 5 टिप्स बता रहा है, जिनका ध्यान रखने पर आप ज्यादा खरीदारी करने से बच जाएंगे।