लगातार 38 सत्रों की बिकवाली के बाद फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) 25 नवंबर को नेट बायर रहे। महाराष्ट चुनाव के नतीजों और MSCI में फेरबदल का असर 25 नवंबर को शेयर बाजार पर दिखा और सूचकांकों में तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, इस दिन डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs) ने 6,908 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) ने 9,948 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।