Get App

लगातार 38 सेशन की बिकवाली के बाद नेट बायर बने फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स

लगातार 38 सत्रों की बिकवाली के बाद फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) 25 नवंबर को नेट बायर रहे। महाराष्ट चुनाव के नतीजों और MSCI में फेरबदल का असर 25 नवंबर को शेयर बाजार पर दिखा और सूचकांकों में तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, इस दिन डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs) ने 6,908 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) ने 9,948 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 9:26 PM
लगातार 38 सेशन की बिकवाली के बाद नेट बायर बने फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स
FIIs ने 25 नवंबर को 85,252 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 75,305 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

लगातार 38 सत्रों की बिकवाली के बाद फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) 25 नवंबर को नेट बायर रहे। महाराष्ट चुनाव के नतीजों और MSCI में फेरबदल का असर 25 नवंबर को शेयर बाजार पर दिखा और सूचकांकों में तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, इस दिन डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs) ने 6,908 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) ने 9,948 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

लगातार 13 सत्रों में नेट बायर रहने के बाद 25 नवंबर को डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर नेट सेलर्स बन गए। 25 नवंबर को ट्रेडिंग सेशन के दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 17,625 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 24,533 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके अलावा, FIIs ने 85,252 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 75,305 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

इस साल अब तक FIIs कुल 2.84 लाख करोड़ के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं, जबकि DIIs ने 5.56 लाख करोड़ के शेयरों की खरीदारी की है। FIIs ने पिछले हफ्ते 11,414 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की और अक्टूबर के बाद से बिक्री का यह आंकड़ा बढ़कर 1.55 लाख रुपये हो चुका है।

बाजार का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें