ऑनलाइन पेमेंट और ई-कॉमर्स साइट पर शॉपिंग अब आम बात हो गई है। इससे फाइनेंशियल फ्रॉड, बैंकिंग स्कैम और क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के मामले बढ़ रहे है। फ्रॉड के मामलों की शिकायत के लिए सरकार ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल बनाया है। इस पर यूजर्स साइबर क्राइम का शिकार होने पर शिकायत कर सकते हैं। मनीकंट्रोल आपको बता रहा है कि इस पोर्टल पर किस तरह शिकायत की जा सकती है।