Fixed Deposit Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 7 फरवरी को बैठक में रेपो दरों पर फैसला लिया जाएगा। आरबीआई की इस बैठक से पहले देश के कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। जनवरी में यूनियन बैंक, पीएनबी, एक्सिस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक और फेडरल बैंक ने एफडी पर नई दरें लागू की हैं। यह नए बदलाव आम नागरिकों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होगा।