Get App

‘बिग बिलियन डेज’ और ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल में होगी देरी? सरकार के फैसले से बढ़ी फ्लिपकार्ट और एमेजॉन की उलझन

फ्लिपकार्ट और एमेजॉन की की फेस्टिव सेल- Big Billion Days और reat Indian Festival में इस बार देरी हो सकती है। इसकी वजह सरकार का GST स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव है। जानिए कंपनियां उलझन में क्यों हैं और ग्राहक भी महंगे होम अप्लायंसेज की खरीदारी क्यों टाल रहे हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 3:03 PM
‘बिग बिलियन डेज’ और ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल में होगी देरी? सरकार के फैसले से बढ़ी फ्लिपकार्ट और एमेजॉन की उलझन
‘बिग बिलियन डेज’ और ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल हर साल सितंबर के मध्य में शुरू होती है।

फ्लिपकार्ट और एमेजॉन जैसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स के लिए फेस्टिव सीजन काफी अहमियत रहती है। उनकी बिक्री का बड़ा हिस्सा इसी त्योहारी सीजन के दौरान आता है। ग्राहक भी फ्लिपकार्ट के 'बिग बिलियन डेज' और एमेजॉन के 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल' का बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि इस दौरान स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसी चीजों पर भारी डिस्काउंट मिलता है।

लेकिन, इस बार लगता है कि फेस्टिव सीजन का इंतजार कुछ लंबा खिंच सकता है। दरअसल, ईकॉमर्स कंपनियां सरकार के हालिया जीएसटी फैसले को उलझन में हैं।

क्या है ईकॉमर्स कंपनियों की चिंता?

फ्लिपकार्ट और एमेजॉन के सामने सवाल ये है कि वे अपनी ब्लॉकबस्टर फेस्टिव सेल तय समय पर लॉन्च करें या फिर 3–4 सितंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक के नतीजे का इंतजार करें। वजह है 28% GST स्लैब में बदलाव की संभावना, जो अप्लायंसेज और फर्नीचर जैसे महंगे उत्पादों की प्राइस और डिमांड पर सीधा असर डाल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें