Flipkart Axis Bank Credit Card Lounge Access: अगर आपके पास Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए काम की खबर है। Axis Bank ने इस कार्ड के साथ मिलने वाली चार बार की फ्री एयरपोर्ट लाउंज सर्विस को बंद कर दिया है। अब यह सुविधा 6 जून 2025 से नहीं मिलेगी। हालांकि, बैंक ने अन्य फायदे बरकरार रखे हैं। साथ ही Myntra पर मिलने वाला कैशबैक अब 1% से बढ़ाकर 7.5% कर दिया गया है। इस कैशबैक की अधिकतम लिमिट 4,000 रुपये प्रति स्टेटमेंट तिमाही रखी गई है।