Get App

Flipkart Axis Bank Credit Card: अब नहीं मिलेगा फ्री लाउंज एक्सेस, लेकिन Myntra पर बढ़ा कैशबैक

Flipkart Axis Bank Credit Card Lounge Access: अगर आपके पास Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए काम की खबर है। Axis Bank ने इस कार्ड के साथ मिलने वाली चार बार की फ्री एयरपोर्ट लाउंज सर्विस को बंद कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2025 पर 7:05 AM
Flipkart Axis Bank Credit Card: अब नहीं मिलेगा फ्री लाउंज एक्सेस, लेकिन Myntra पर बढ़ा कैशबैक
Axis Bank ने इस कार्ड के साथ मिलने वाली चार बार की फ्री एयरपोर्ट लाउंज सर्विस को बंद कर दिया है।

Flipkart Axis Bank Credit Card Lounge Access: अगर आपके पास Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए काम की खबर है। Axis Bank ने इस कार्ड के साथ मिलने वाली चार बार की फ्री एयरपोर्ट लाउंज सर्विस को बंद कर दिया है। अब यह सुविधा 6 जून 2025 से नहीं मिलेगी। हालांकि, बैंक ने अन्य फायदे बरकरार रखे हैं। साथ ही Myntra पर मिलने वाला कैशबैक अब 1% से बढ़ाकर 7.5% कर दिया गया है। इस कैशबैक की अधिकतम लिमिट 4,000 रुपये प्रति स्टेटमेंट तिमाही रखी गई है।

मिलते रहेंगे ये फायदे

Flipkart और Cleartrip पर 5% कैशबैक पहले की तरह ही मिलेगा। PVR, Swiggy, Cult.fit और Uber पर 4% अनलिमिटेड कैशबैक भी जारी रहेगा। इसके अलावा सभी पात्र खर्चों पर 1% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। EasyDiner ऐप से खाना ऑर्डर करने या रेस्टोरेंट में बिल पे करने पर 15% तक अधिकतम 500 रुपये की छूट भी जारी रहेगी। 400 रुपये से 4,000 रुपये तक के पेट्रोल पंप ट्रांजेक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफी भी दी जा रही है।

नहीं देनी होगा जॉइनिंग फीस – अगर की इतनी शॉपिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें