Get App

36-24-36 के फिगर से निकलिए बॉस! करोड़पति बनना है तो 50-30-20 पर फोकस कीजिए

अगर आपकी सैलरी को एक पिज्जा के तौर पर सोचें, तो आप उसका एक हिस्सा आज ही अपने जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए खर्च कर रहे हैं। अपने आज के साथ भविष्य के लिए कुछ बचाना भी जरूरी है और अपने जरूरी खर्चों का ध्यान रखना भी जरूर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 6:21 PM
36-24-36 के फिगर से निकलिए बॉस! करोड़पति बनना है तो 50-30-20 पर फोकस कीजिए
50-30-20 नियम एक आसान बजट फिगर है, जो आपकी इनकम को तीन हिस्सो में बांटती है।

अगर आपकी सैलरी को एक पिज्जा के तौर पर सोचें, तो आप उसका एक हिस्सा आज ही अपने जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए खर्च कर रहे हैं। अपने आज के साथ भविष्य के लिए कुछ बचाना भी जरूरी है और अपने जरूरी खर्चों का ध्यान रखना भी जरूर है। यहां आपको सैलरी को 50-30-20 के फिगर में बांटने का आसान तरीका बता रहे हैं। जिससे आपके रोजाना के जरूरी खर्चे, शौक और भविष्य की चिंता से भी मुक्त हो सकते हैं। यही नहीं, भविष्य में करोड़पति भी बन सकते हैं। यह नियम भारत के बदलते फाइनेंशियल लैंडस्केप को बैलेंस करने और लाइफ को सुरक्षित करने में मदद करेगा।

50-30-20 बजट नियम क्या है?

50-30-20 नियम एक आसान बजट फिगर है, जो आपकी इनकम को तीन हिस्सो में बांटती है। ताकि, आप सही तरीके से इनकम का इस्तेमाल कर सकें।

50% इनकम - जरूरी खर्चों के लिए

30% इनकम - इच्छाओं के लिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें