मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के एयरपोर्ट्स पर इन दिनों आपको लोगों से भरे एयरपोर्ट लॉउन्ज दिख जाएंगे। एक समय ऐसे लॉउन्ज में सिर्फ कॉर्पोरेट एग्जिक्यूटिव या लग्जरी ट्रेवलर दिखते थे। एयरपोर्ट लॉउन्ज इस्तेमाल करने वाले ट्रेवलर की बढ़ती संख्या की बड़ी वजह क्रेडिट कार्ड कंपनियों और बैंकों का कंप्लीमेंटरी ऑफर्स हैं। बैंक अपने ग्राहकों को ये ऑफर देते हैं। कुछ समय से बैंकों को लॉउन्ज एक्सेस की कॉस्ट निकालने में दबाव का सामना करना पड़ रहा है। HDFC India ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लॉन्च एक्सेस की सुविधा में बदलाव का ऐलान किया है। ये बदलाव Regalia Credit Card पर 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। अब लॉउन्ज एक्सेस प्रोग्राम क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर निर्भर करेगा। एचडीएफसी बैंक ने इसके लिए एक कैलेंडर ईयर में 1 लाख रुपये की लिमिट तय की है। यूजर्स Regalia Smart Buy पेज पर जाकर लॉउन्ज फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स क्वार्टर्ली माइलस्टोन के तहत क्रेडिट कार्ड यूजर्स दो कंप्लीमेंटरी लॉउन्ज एक्सेस वाउचर्स का फायदा उठा सकते हैं।