Get App

क्या आपके क्रेडिट कार्ड पर फ्री-लॉउन्ज एक्सेस बंद हो गया है? जानिए क्या है यह सुविधा और इस पर कितना खर्च आता है

कुछ समय से बैंकों को लॉउन्ज एक्सेस की कॉस्ट निकालने में दबाव का सामना करना पड़ रहा है। HDFC India ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लॉन्च एक्सेस की सुविधा में बदलाव का ऐलान किया है। ये बदलाव Regalia Credit Card पर 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। अब लॉउन्ज एक्सेस प्रोग्राम क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर निर्भर करेगा। एचडीएफसी बैंक ने इसके लिए एक कैलेंडर ईयर में 1 लाख रुपये की लिमिट तय की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 11:11 AM
क्या आपके क्रेडिट कार्ड पर फ्री-लॉउन्ज एक्सेस बंद हो गया है? जानिए क्या है यह सुविधा और इस पर कितना खर्च आता है
IDFC Bank और ICICI Bank ने भी कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए खर्च की न्यूनतम लिमिट तय कर दी हैं। न्यूनतम सीमा तक खर्च करने वाले क्रेडिट कार्ड्स ग्राहक ही एयरपोर्ट लॉउन्ज का फायदा उठा सकेंगे। Cashback SBI Card ने भी 1 मई से एयरपोर्ट लॉउन्ज बेनेफिट्स 1 मई से खत्म कर दी है।

मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के एयरपोर्ट्स पर इन दिनों आपको लोगों से भरे एयरपोर्ट लॉउन्ज दिख जाएंगे। एक समय ऐसे लॉउन्ज में सिर्फ कॉर्पोरेट एग्जिक्यूटिव या लग्जरी ट्रेवलर दिखते थे। एयरपोर्ट लॉउन्ज इस्तेमाल करने वाले ट्रेवलर की बढ़ती संख्या की बड़ी वजह क्रेडिट कार्ड कंपनियों और बैंकों का कंप्लीमेंटरी ऑफर्स हैं। बैंक अपने ग्राहकों को ये ऑफर देते हैं। कुछ समय से बैंकों को लॉउन्ज एक्सेस की कॉस्ट निकालने में दबाव का सामना करना पड़ रहा है। HDFC India ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लॉन्च एक्सेस की सुविधा में बदलाव का ऐलान किया है। ये बदलाव Regalia Credit Card पर 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। अब लॉउन्ज एक्सेस प्रोग्राम क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर निर्भर करेगा। एचडीएफसी बैंक ने इसके लिए एक कैलेंडर ईयर में 1 लाख रुपये की लिमिट तय की है। यूजर्स Regalia Smart Buy पेज पर जाकर लॉउन्ज फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स क्वार्टर्ली माइलस्टोन के तहत क्रेडिट कार्ड यूजर्स दो कंप्लीमेंटरी लॉउन्ज एक्सेस वाउचर्स का फायदा उठा सकते हैं।

बैंक किस तरह यह सुविधा फ्री ऑफर करते हैं?

IDFC Bank और ICICI Bank ने भी कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए खर्च की न्यूनतम लिमिट तय कर दी हैं। न्यूनतम सीमा तक खर्च करने वाले क्रेडिट कार्ड्स ग्राहक ही एयरपोर्ट लॉउन्ज का फायदा उठा सकेंगे। Cashback SBI Card ने भी 1 मई से एयरपोर्ट लॉउन्ज बेनेफिट्स 1 मई से खत्म कर दी है। यह कार्ड सितंबर 2022 में लॉन्च हुआ था। कई बैंकों के अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर लॉउन्ज एक्सेस की सुविधा के लिए शर्तें लागू कर देने से ग्राहकों को निराशा हुई है।

बैंक दो तरीके से फ्री एयरपोर्ट लॉउन्ज एक्सेस ऑफर करते हैं। पहला तरीका पार्टनर्ड कार्ड नेटवर्क है। TechnoFino के फाउंडर सुमंत मंडल ने कहा, "बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े कार्ड नेटवर्क से ज्यादा संख्या में फ्री लॉउन्च एक्सेस खरीद लेते हैं।" नेटवर्क प्रोवाइडर्स ने दुनियाभर में एयरपोर्ट लॉउन्ज से समझौते किए हैं। मान लीजिए आपके बैंक ने क्रेडिट कार्ड इश्यू करने के लिए MasterCard से समझौता किया है। इसके तहत आपका बैंक मास्टरकार्ड को हर विजिट के लिए फी चुकाता है। फिर, वह अपने ग्राहकों को फ्री एयरपोर्ट लॉउन्ज एक्सेस ऑफर करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें