Get App

ATM Card Scam: ATM से ऑनलाइन शॉपिंग तक, कार्ड क्लोनिंग फ्रॉड से खुद को बचाने के जरूरी टिप्स

ATM Card Scam: कार्ड क्लोनिंग फ्रॉड वह धोखाधड़ी है जिसमें अपराधी आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल चोरी कर उसका नकली (डुप्लीकेट) कार्ड बना लेते हैं। यह क्लोन कार्ड आपके पैसे निकालने या ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 4:01 PM
ATM Card Scam: ATM से ऑनलाइन शॉपिंग तक, कार्ड क्लोनिंग फ्रॉड से खुद को बचाने के जरूरी टिप्स

कार्ड क्लोनिंग फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें साइबर ठग आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल चोरी कर उसका डुप्लीकेट कार्ड बना लेते हैं। इस फर्जी कार्ड से वे आपके खाते से अनाधिकृत रूप से पैसे निकाल सकते हैं या ऑनलाइन खरीदारी कर सकता है।

कार्ड क्लोनिंग क्या है?

यह एक धोखाधड़ी की प्रक्रिया है जिसमें अपराधी आपके असली कार्ड की डिटेल चुरा कर उसका क्लोन बनाते हैं। यह आमतौर पर तब होता है जब आप असुरक्षित एटीएम, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप या नकली वेबसाइट्स पर कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। आधुनिक तकनीक जैसे ‘स्किमर डिवाइस’ से मैग्नेटिक स्ट्रिप डेटा चोरी किया जाता है और पिन कैमराओं से रिकॉर्ड कर लिया जाता है।

कार्ड फ्रॉड के सबसे सामान्य स्थान

- एटीएम मशीन: यहां फ्रॉडस्टर स्किमिंग डिवाइस लगाते हैं जो कार्ड डिटेल रिकॉर्ड करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें