Get App

Ganesh Chaturthi 2024: भगवान गणेश से प्रेरित इन 5 टिप्स पर अमल करने से बनी रहेगी समृद्धि

भगवान गणेश के स्मरण से हर काम बगैर रुकावट संपन्न होता है। फाइनेंस के मामले में भी भगवान गणेश की कृपा जरूरी है। उनसे प्रेरित कुछ खास बातों का ध्यान रखने से आपको कभी रुपयेपैसे की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 2:01 PM
Ganesh Chaturthi 2024: भगवान गणेश से प्रेरित इन 5 टिप्स पर अमल करने से बनी रहेगी समृद्धि
भगवान गणेश का भक्त हमेशा धैर्य रखता है। निवेश में भी धैर्य रखने की जरूरत है। कभी कम समय में ज्यादा रिटर्न के पीछे नहीं भागें।

भगवान गणेश तमाम विघ्नों को दूर करते हैं। इसीलिए हर शुभ काम से पहले उनका स्मरण करना अच्छा माना जाता है। उनकी पूजा और ध्यान से बल, बुद्धि और समृद्धि आती है। देशभर में खासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है। इस पावन मौके पर फाइनेंशियल प्लानिंग में भगवान गणेश से प्रेरणा लेकर 5 बातों पर अमल करने से कभी आपको पैसे की कमी नहीं होगी। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

निवेश की जल्द शुरुआत करें 

भगवान गणेश (Lord Ganesha) की कृपा उन भक्तों पर हमेशा बनी रहती है जो वक्त पर अपना काम शुरू करते हैं और अनुशासन बनाए रखते हैं। यह बात पर्सनल फाइनेंस के मामलों में भी लागू होती है। आपको अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी जल्द हो शुरू कर देना चाहिए। फिर, उस पर अमल करने में अनुशासन बनाए रखना चाहिए। जल्द शुरुआत करने से निवेश के लिए लंबा वक्त मिल जाता है। इससे निवेश पर कपाउंडिंग का फायदा मिलता है, जिससे बहुत अच्छा रिटर्न हासिल होता है।

जो बीत गई उसे भूल जाएं

भगवान गणेश भक्त को बुद्धि प्रदान करते हैं। बुद्धि कहती है कि हमें पिछली बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। निवेश के मामले में इसका मतलब है कि किसी इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट के पिछले रिटर्न को फैसले लेने का आधार नहीं बनाए। कई लोग किसी प्रोडक्ट के पिछले रिटर्न को देख उसमें निवेश का फैसला लेते हैं। लेकिन, बाद में उन्हें अफसोस होता है। शेयर, गोल्ड से लेकर हर इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट का रिटर्न उसके पिछले रिटर्न से अलग हो सकता है। इसलिए रिटर्न के मामले में व्यावहारिक अनुमान लगाए और सुरक्षित प्रोडक्ट में निवेश करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें