Get App

Credit Card के लेट फीस से छुटकारा! RBI के नए क्रेडिट कार्ड नियम से मिलेगा फायदा

RBI के नए नियमों के अनुसार, क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को भुगतान की नियत तारीख के बाद कम से कम तीन दिन का ग्रेस पीरियड मिलेगा, जिसमें लेट फीस नहीं लगेगी। ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 3:17 PM
Credit Card के लेट फीस से छुटकारा! RBI के नए क्रेडिट कार्ड नियम से मिलेगा फायदा

क्रेडिट कार्ड के लेट फीस से परेशान हैं? अब RBI की नई गाइडलाइंस के तहत 2025 में लेट फीस पर बड़ा बदलाव हुआ है। नई नियमों के मुताबिक, बैंक कार्डधारकों से लेट फीस वसूलते हैं, लेकिन यह शुल्क सीमित और पारदर्शी होंगे। कार्ड धारकों को भुगतान के बाद कम से कम 3 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा, जिसके भीतर भुगतान करने पर लेट फीस नहीं लगेगी। इसके अलावा, लेट फीस की रकम बकाया राशि के अनुपात में तय होती है, ताकि अनुचित या अधिक शुल्क न लग सके।

लेट फीस सीमा और पारदर्शिता में बढ़ोतरी

बैंक अब लेट फीस चार्ज करने से पहले ग्राहकों को स्पष्ट सूचना देंगे और फीस में किसी भी बदलाव की जानकारी एक महीने पहले देनी होगी। इसके साथ ही, ऑनलाइन लेनदेन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है। इन बदलावों का मकसद है कि क्रेडिट कार्ड धारकों को अनावश्यक शुल्क और दंड से बचाया जाए और उनकी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित हो। इन नियमों का लाभ उठाकर ग्राहक लेट फीस से बच सकते हैं और बेहतर भुगतान अनुशासन बना सकते हैं।

भुगतान में सरलता और सुरक्षा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें