क्रेडिट कार्ड के लेट फीस से परेशान हैं? अब RBI की नई गाइडलाइंस के तहत 2025 में लेट फीस पर बड़ा बदलाव हुआ है। नई नियमों के मुताबिक, बैंक कार्डधारकों से लेट फीस वसूलते हैं, लेकिन यह शुल्क सीमित और पारदर्शी होंगे। कार्ड धारकों को भुगतान के बाद कम से कम 3 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा, जिसके भीतर भुगतान करने पर लेट फीस नहीं लगेगी। इसके अलावा, लेट फीस की रकम बकाया राशि के अनुपात में तय होती है, ताकि अनुचित या अधिक शुल्क न लग सके।
