Get App

Multibagger Stocks: 5 साल में 10 गुना चढ़ा इस सरकारी बैंक का शेयर, इन 2 वजहों से आगे भी दिखेगी तेजी?

Indian Bank Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाले इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयरों में सोमवार 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। यह लगातार छठवां दिन है, जब इंडियन बैंक के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। इसके साथ इंडियन बैंक का शेयर पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 10 गुना से अधिक रिटर्न दे चुका है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 6:14 PM
Multibagger Stocks: 5 साल में 10 गुना चढ़ा इस सरकारी बैंक का शेयर, इन 2 वजहों से आगे भी दिखेगी तेजी?
Indian Bank Share Price: इंडियन बैंक के निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है

Indian Bank Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाले इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयरों में सोमवार 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। यह लगातार छठवां दिन है, जब इंडियन बैंक के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। इसके साथ इंडियन बैंक का शेयर पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 10 गुना से अधिक रिटर्न दे चुका है। सिर्फ इस साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 70 प्रतिशत तक उछल चुका है।

इंडियन बैंक के शेयर आज 3 नवंबर को 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 882 रुपये के भाव पर बंद हुए। कारोबार के दौरान इसने 887.80 रुपये का अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ चुकी है।

तिमाही नतीजे शानदार

इंडियन बैंक के शेयरों में हालिया तेजी इसके सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इंडियन बैंक का कोर इनकम सितंबर तिमाही में पिछले साल की तुलना में 6% बढ़ा है। वहीं, नेट प्रॉफिट में 11.5% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें