Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक कपल से 3 करोड़ रुपये लूट लिये। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर स्कैम हुआ है। कपल ने सिर्फ फेसबुक के एड पर किया क्लिक और 3 करोड़ रुपये पानी में चले गए। जालसाज लोगों से उनके पैसे ठगने के लिए लगातार नए-नए तरीके ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में इंदिरापुरम गाजियाबाद में रहने वाले व्यक्ति ने फेसबुक पर ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से फर्जी निवेश के अवसर के लालच में आकर साइबर धोखाधड़ी में 3 करोड़ रुपये से अधिक खो दिए। पत्नी ने साइबर ठगी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नबनिता और मृणाल मिश्रा उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम गाजियाबाद के रहने वाले हैं। हाल ही में नबनिता मिश्रा ने गाजियाबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई और दावा किया कि उन्हें और उनके पति को साइबर धोखाधड़ी में 3.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कपल ने जुलाई और अगस्त के बीच कई बैंक अकाउंट में 22 ट्रांजेक्शन किये, यह सोचकर कि वे स्टॉक ट्रेडिंग में पैसा लगा रहे हैं।
