Get App

गाजियाबाद का मिनी चांदनी चौक है तुराब नगर मार्केट, आधे दाम पर मिलेगा सारा सामान

गाजियाबाद का तुराब नगर बाजार मिनी चांदनी चौक की तरह है। ये यहां के लोगों के बीच होलसेल कीमतों के लिए फेमस है। इसे गाजियाबाद के मिनी चांदनी चौक के नाम से जाना जाने लगा है। यह बाजार उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2024 पर 5:47 PM
गाजियाबाद का मिनी चांदनी चौक है तुराब नगर मार्केट, आधे दाम पर मिलेगा सारा सामान
गाजियाबाद का तुराब नगर बाजार अब लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसे मिनी चांदनी चौक के नाम से जाना जाने लगा है।

गाजियाबाद का तुराब नगर बाजार मिनी चांदनी चौक की तरह है। ये यहां के लोगों के बीच होलसेल कीमतों के लिए फेमस है। इसे गाजियाबाद के मिनी चांदनी चौक के नाम से जाना जाने लगा है। यह बाजार उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम बजट में ढेर सारी खरीदारी करना चाहते हैं। यहां ग्राहक मात्र 500 रुपये में पूरा बैग सामान भरकर घर ले जा सकते हैं।

तुराब नगर बाजार में कपड़े, जूते, एक्सेसरीज़, घरेलू सामान और विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। यही वजह है कि इस बाजार में हमेशा भीड़ रहती है। यहां आपको बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कपड़ों की बड़ी वैरायटी मिलती है। ग्राहकों का कहना है कि यहां का सामान सस्ता होने के बावजूद गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है, जिससे ग्राहक संतुष्ट रहते हैं।

शादी-विवाह के सीजन में खास पसंद

तुराब नगर बाजार शादी-ब्याह के सीजन में खरीददारों की खास पसंद बन जाता है। दुल्हन के लहंगे से लेकर सजावटी सामग्रियां, ज्वेलरी और अन्य सामानों के लिए यह बाजार एक बेहतरीन विकल्प है। यहां पर थोक विक्रेता भी अपना व्यापार जमाए हुए हैं, जिससे आपको सही दाम पर हर चीज मिल जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें