गाजियाबाद का तुराब नगर बाजार मिनी चांदनी चौक की तरह है। ये यहां के लोगों के बीच होलसेल कीमतों के लिए फेमस है। इसे गाजियाबाद के मिनी चांदनी चौक के नाम से जाना जाने लगा है। यह बाजार उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम बजट में ढेर सारी खरीदारी करना चाहते हैं। यहां ग्राहक मात्र 500 रुपये में पूरा बैग सामान भरकर घर ले जा सकते हैं।