Get App

RBI New Gold Loan Rules: आरबीआई गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव करेगा, जानिए आप पर इसका क्या असर पड़ेगा

Gold Loan: RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि गोल्ड लोन के नियमों पर केंद्रीय बैंक फिर से विचार करेगा। इसका मकसद गोल्ड लोन के मौजूदा नियमों की खामियां दूर करना है। दरअसल, केंद्रीय बैंक ने गोल्ड लोन के नियमों में कई तरह की कमियां पाई हैं। वह उन कमियों को दूर करना चाहता है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 1:27 PM
RBI New Gold Loan Rules: आरबीआई गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव करेगा, जानिए आप पर इसका क्या असर पड़ेगा
अभी बैंक गोल्ड लोन पर 9 से 27 फीसदी के बीच इंटरेस्ट वसूलते हैं।

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि वह गोल्ड लोन के लिए नई गाइडलाइंस पेश करेगा। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 9 अप्रैल को मॉनेटरी पॉलिसी पेश करते वक्त यह कहा। इसका सीधा असर गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक्स पर पड़ा। इन कंपनियों के शेयर 10 फीसदी तक गिर गए। गोल्ड लोन ग्राहक भी केंद्रीय बैंक के इस ऐलान से थोड़े चिंतित हैं। सवाल है कि क्या आरबीआई के गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव करने से ग्राहकों के लिए गोल्ड लेना मुश्किल हो जाएगा? क्या नियमों में बदलाव से गोल्ड लोन कंपनियां और बैंक ग्राहकों को गोल्ड लोन देने में आनाकानी करेंगे?

ग्राहकों को गोल्ड लेने में दिक्कत आएगी?

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि गोल्ड लोन के नियमों पर केंद्रीय बैंक फिर से विचार करेगा। इसका मकसद गोल्ड लोन के मौजूदा नियमों की खामियां दूर करना है। दरअसल, केंद्रीय बैंक ने गोल्ड लोन के नियमों में कई तरह की कमियां पाई हैं। वह उन कमियों को दूर करना चाहता है। आरबीआई के नए नियमों से ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। उन्हें पहले की तरह गोल्ड लोन मिलता रहेगा। यह भी हो सकता है कि नियमों में बदलाव के बाद बैंक और गोल्ड लोन कंपनियों की दिलचस्पी गोल्ड लोन में बढ़ जाए।

गोल्ड लोन देने का प्रोसेस क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें