Gold Silver Price in Festive Season: गणेश चतुर्थी के साथ ही देश भर में फेस्टिव सीजन शुरु हो गया है। ये वह समय है जब ज्यादातर लोग गोल्ड में निवेश करना और ज्वैलरी खरीदना शुभ मानते हैं। ऐसे में ज्यादार निवेशकों और गोल्ड बायर्स के मन में सवाल है कि फेस्टिव सीजन खासकर धनतेरस और दिवाली तक गोल्ड प्राइस कहां जाएगा। क्या ये अपने पिछले पीक 56,500 रुपये प्रति ग्राम को पार करेगा या दाम गिरेंगे? अगर एक्सपर्ट की मानें तो नवंबर तक स्पॉट मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 46,000 रुपये तक नीचे गिर सकता है।
