Gold Rate Today: त्योहारों से पहले सोने की चमक और बढ़ गई है। दिल्ली के बाजार में सोना पहली बार 1.07 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई है। जानकारों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच निवेशक सोने-चांदी की तरफ आकर्षित हुए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या सोना दिवाली से पहले 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच जाएगा?