Gold Price Today: भारत में 10 ग्राम गोल्ड का रेट अपने रिकॉर्ड हाई 78,250 के स्तर पर पहुंच गया है। क्या ये गोल्ड बेचने का बेस्ट टाइम है? या अभी साल के अंत तक इंताजर करने पर गोल्ड और फायदा देगा? वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख तथा आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को लांघ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने में लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी रही। सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बुधवार को कीमती धातु 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।