Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। एक्सपर्ट का मानना है कि सोने के भाव में आगे और गिरावट आएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोना 340 रुपये सस्ता होकर 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मंगलवार को सोने की कीमत 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 340 रुपये सस्ता होकर 87,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पहले 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, चांदी की कीमत में 600 रुपये की तेजी आई और यह 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।