Gold Rate Today In India: लगातार 4 दिनों में दस ग्राम का 24 कैरेट गोल्ड 930 रुपये महंगा होने के बाद एक दिन स्थिर रहा और आज लोहड़ी के दिन 10 रुपये सस्ता हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 24 कैरट का गोल्ड प्रति दस ग्राम 79630 रुपये के भाव पर है जबकि 22 कैरेट 72990 रुपये और 18 कैरेट का गोल्ड प्रति दस ग्राम 59720 रुपये के भाव पर बिक रहा है। पिछले साल साल 2024 में सोने ने करीब 26 प्रतिशत रिटर्न दिया था जोकि वर्ष 2010 के बाद से साल सोने की परफॉर्मेंस के मामले में सबसे शानदार रहा।