Get App

Gold Price: ट्रंप के ट्रेड वॉर का गोल्ड पर क्या होगा असर, भाव बढ़ेंगे या आएगी बड़ी गिरावट?

ग्लोबल मार्केट गिरावट और ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच MCX पर सोना ₹88,376 तक पहुंचा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा अनिश्चितता में गोल्ड मुनाफा बुकिंग का मौका है, लेकिन नई खरीदारी से फिलहाल बचें।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 5:57 PM
Gold Price: ट्रंप के ट्रेड वॉर का गोल्ड पर क्या होगा असर, भाव बढ़ेंगे या आएगी बड़ी गिरावट?
ट्रंप टैरिफ के बाद गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव दिख रहा है।

 

Gold Price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। इसका कारण यह था कि वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश (Safe Haven) का रुख किया। MCX पर सोना ₹301 यानी 0.34% बढ़कर ₹88,376 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं, चांदी ₹1,487 यानी 1.71% बढ़कर ₹88,698 प्रति किलो पर पहुंच गई।

इससे पहले शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में 3% से ज्यादा की गिरावट आई थी। इसका कारण यह था कि निवेशकों ने वैश्विक बाजार में भारी बिकवाली के बीच अपने नुकसान की भरपाई के लिए बुलियन (सोना-चांदी) को बेचना शुरू कर दिया। अमेरिका और चीन के बीच गहराते ट्रेड वॉर ने वैश्विक मंदी की चिंता बढ़ा दी थी।

सोने में निवेश पर क्या है एक्सपर्ट की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें