Gold Price Today: पिछले सात कारोबारी सत्रों में लगातार बढ़ते सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में सुस्ती और स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।