Get App

Gold Rate: अगले साल अप्रैल में 1,23,000 रुपये होगा गोल्ड! क्या अभी है निवेश का मौका?

Gold Price Trends: सोना रोजाना नए पीक बना रहा है। कल 22 अप्रैल को पहली बार सोना 1,00,00 रुपये को पार कर गया। हालांकि, फिर सोने में करेक्शन आया और गोल्ड का रेट आज 23 अप्रैल को 98,500 रुपये पर आ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 12:42 PM
Gold Rate: अगले साल अप्रैल में 1,23,000 रुपये होगा गोल्ड! क्या अभी है निवेश का मौका?
Gold Price Trends: भारत में सोना अगले साल तक 1,23,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा।

Gold Price Trends: सोना रोजाना नए पीक बना रहा है। कल 22 अप्रैल को पहली बार सोना 1,00,00 रुपये को पार कर गया। हालांकि, फिर सोने में करेक्शन आया और गोल्ड का रेट आज 23 अप्रैल को 98,500 रुपये पर आ गया। अब सोने को लेकर जेपी मॉर्गन ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि 2026 की दूसरी तिमाही तक सोने की कीमतें $4,000 प्रति औंस के पार जा सकती हैं। यानी, भारत में सोना अगले साल तक 1,23,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा।

क्यों और महंगा होग सोना

बैंक का मानना है कि अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर, बढ़ते टैरिफ और मंदी की संभावनाओं के चलते निवेशक तेजी से सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है।

साल 2025 के अंत तक कहां होगा सोना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें