Gold Price Trends: सोना रोजाना नए पीक बना रहा है। कल 22 अप्रैल को पहली बार सोना 1,00,00 रुपये को पार कर गया। हालांकि, फिर सोने में करेक्शन आया और गोल्ड का रेट आज 23 अप्रैल को 98,500 रुपये पर आ गया। अब सोने को लेकर जेपी मॉर्गन ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि 2026 की दूसरी तिमाही तक सोने की कीमतें $4,000 प्रति औंस के पार जा सकती हैं। यानी, भारत में सोना अगले साल तक 1,23,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा।
