Gold Rate Today: विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सोना 500 रुपये चढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक की एक ऊंची कीमत मानी जा रही है। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।