Get App

Gold Rate Today: सस्ते भाव पर खरीदारी से गोल्ड में लौटी तेजी, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में गोल्ड फ्यूचर्स 117 रुपये यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 95,260 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में 27 मई को 1 फीसदी की गिरावट आई थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 28, 2025 पर 10:02 AM
Gold Rate Today: सस्ते भाव पर खरीदारी से गोल्ड में लौटी तेजी, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़कर 3,308.00 डॉलर प्रति औंस था।

गोल्ड की कीमतों में 28 मई को तेजी लौट आई। इसकी वजह गोल्ड में अच्छी खरीदारी रही। कीमतों में गिरावट से निवेशकों ने गोल्ड में निवेश किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़कर 3,308.00 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 3,308 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। इधर, इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी गोल्ड में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में गोल्ड फ्यूचर्स 117 रुपये यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 95,260 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

सस्ते भाव पर खरीदारी से कीमतें बढ़ीं

Gold में 27 मई को 1 फीसदी की गिरावट आई थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड में तेजी लौटी है, लेकिन फिलहाल उतारचढ़ाव जारी रह सकता है। केसीएम ट्रेड के चीफ मार्केट एनालिस्ट टिम वाटरर ने कहा कि गोल्ड के 3,300 डॉलर के नीचे जाने पर उसमें खरीदारी देखने को मिली। लेकिन, गोल्ड को लेकर सेंटिमेंट पॉजिटिव है। उन्होंने कहा, "अमेरिका और ईयू के बीच टैरिफ को लेकर टेंशन घटने से गोल्ड में तेजी पर थोड़ा ब्रेक लगा है। लेकिन, अगर गोल्ड में 3,250-3,280 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट बना रहता है तो इसमें नई तेजी दिख सकती है। इस तेजी से गोल्ड 3,400 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ सकता है।"

फिलहाल उतारचढ़ाव जारी रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें