गोल्ड की कीमतें 25 सितंबर को नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसमें डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में और कमी होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.2 फीसदी बढ़कर 2,661.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 2,686.10 डॉलर प्रति औंस था। इंडिया में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 75,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 69,007 रुपये प्रति 10 ग्राम था।