Get App

Gold Silver Price: धनतरेस से पहले सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, आज रेट हुआ कम, जल्द उठाएं मौके का फायदा

Gold Silver Price Today 17th October 2022: धनतेरस और दिवाली जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, ज्वैलरी बाजार में हलचल तेज होने लगी है। आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 9:12 PM
Gold Silver Price: धनतरेस से पहले सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, आज रेट हुआ कम, जल्द उठाएं मौके का फायदा
धनतेरस से पहले सोने के भाव में आई गिरावट।

Gold Silver Price Today 17th October 2022: धनतेरस और दिवाली जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, ज्वैलरी बाजार में हलचल तेज होने लगी है। आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। 10 ग्राम सोने का भाव 123 रुपये सस्ता होकर 50,315 रुपये पर आ गया। चांदी का रेट 590 रुपये सस्ता होकर 55,452 रुपये पर आ गया। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

IBJA पर आज 17 अक्टूबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,300 रुपये के आसपास बना रहा रहा। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड और एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने का रेट बीते शुक्रवार की तुलना में आज 123 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी  590 रुपये के करेक्शन के साथ 55,400 रुपये के आसपास आ गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव..

मेटल 17 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50315 50438 -123
Gold 995 (23 कैरेट) 50114 50236 -122
Gold 916 (22 कैरेट) 46089 46201 -112
Gold 750 (18 कैरेट) 37736 37829 -93
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29434 29506 -72
Silver 999 55452 Rs/Kg 56042 Rs/Kg -590  Rs/Kg

गोल्ड एक रेन्ज में कर रहा है कारोबार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें