हफ्ते के पहले दिन गोल्ड (Gold) में नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) 11:26 बजे 141 रुपये यानी 0.24 फीसदी गिरकर 58,642 रुपये प्रति 10 ग्राम था। डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर सोने की कीमतों पर पड़ा। 7 जुलाई यानी शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई थी, जिससे सोने में मजबूती देखने को मिली थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हफ्ते सोने की कीमतें सीमित दायरे में रहेंगी। आज सुबह में एमसीएक्स में गोल्ड कमजोर खुला। उसके बाद वह लाल निशान में बना रहा।