Get App

सोने चांदी के भाव आज : गोल्ड फ्यूचर्स में नरमी, जानिए सोने और चांदी के ताजा रेट्स

Sone Chandi Ka Bhav Aaj सोना-चांदी आज का भाव : कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड का भाव (Gold Futures) 11:26 बजे 141 रुपये यानी 0.24 फीसदी गिरकर 58,642 रुपये प्रति 10 ग्राम था। डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर सोने की कीमतों पर पड़ा। 7 जुलाई यानी शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई थी, जिससे सोने में मजबूती देखने को मिली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2023 पर 12:13 PM
सोने चांदी के भाव आज : गोल्ड फ्यूचर्स में नरमी, जानिए सोने और चांदी के ताजा रेट्स
ग्लोबल कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड फ्यूचर्स 10 जुलाई को 2.9 डॉलर यानी 0.15 फीसदी गिरकर 1,929.60 डॉलर प्रति औंस था।

हफ्ते के पहले दिन गोल्ड (Gold) में नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) 11:26 बजे 141 रुपये यानी 0.24 फीसदी गिरकर 58,642 रुपये प्रति 10 ग्राम था। डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर सोने की कीमतों पर पड़ा। 7 जुलाई यानी शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई थी, जिससे सोने में मजबूती देखने को मिली थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हफ्ते सोने की कीमतें सीमित दायरे में रहेंगी। आज सुबह में एमसीएक्स में गोल्ड कमजोर खुला। उसके बाद वह लाल निशान में बना रहा।

एक्सपर्ट की राय

ग्लोबल कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड फ्यूचर्स 10 जुलाई को 2.9 डॉलर यानी 0.15 फीसदी गिरकर 1,929.60 डॉलर प्रति औंस था। ब्रोकरेज फर्म IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते ज्यादा मूवमेंट की उम्मीद नहीं है। ऐसे में गोल्ड में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए। कमोडिटी एक्सचेंज MCX बीते हफ्ते गोल्ड फ्यूचर्स में 1.03 फीसदी तेजी आई थी। यह 59,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सिल्वर फ्यूचर्स 3.27 फीसदी चढ़कर 71,333 रुपये प्रति किलो बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें