Gold Rate Today: आज मंगलवार 29 जुलाई 2025 को सोने के भाव मामूली गिरावट रही है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना अभी भी करीब 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में इसका रेट 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चल रहा है। अगर चांदी की बात करें, तो इसका रेट आज 1,15,900 रुपये प्रति किलोग्राम है। ये कल के भाव पर ही ट्रेड कर रही है। देश के अलग-अलग शहरों में 29 जुलाई को सोने और चांदी के दामों में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है।