Gold Buying: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का रेट डॉलर में तय होता है। लेकिन, इसे स्थानीय करेंसी में भी खरीदने का विकल्प रहता है। जैसे कि भारत में आप रुपये से सोना खरीदते हैं। ऐसे में एक सवाल उठता है कि गोल्ड में डॉलर में खरीदना सही रहता है या फिर रुपये में। इस सवाल का जवाब दिया है कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज की लेटेस्ट रिपोर्ट ने।