सरकार ने लॉटरी और हॉर्स रेस जीतने पर हुई कमाई पर टीडीएस लगाने का तरीका बदलने का ऐलान किया है। यूनियन बजट में 1 फरवरी को इसका ऐलान हुआ। अब सालाना लिमिट की जगह 10,000 रुपये से ज्यादा के हर ट्रांजेक्शन पर टीडीएस कटेगा। पहले जब एक फाइनेंशियल ईयर में लॉटरी और हॉर्स रेस से जीती रकम 10,000 रुपये को पार कर जाती थी तो टीडीएस कटता था। अब लॉटरी और हॉर्स रेस जीतने पर 10,000 रुपये से ज्यादा इनकम होती है तो हर इनकम पर टीडीएस लगेगा।