Get App

Budget के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में आएगी कितनी कमी?

सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली कई चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। बैटरी की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए भी कदम उठाए गए हैें। सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाली सकीमों का आवंटन बढ़ाया है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 5:12 PM
Budget के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में आएगी कितनी कमी?
सरकार ने एग्जेम्प्टेड कैपिटल गुड्स की लिस्ट भी बढ़ाई है। इसमें अतिरिक्त 35 आइटम्स शामिल किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ईवी की बैटरी बनाने के लिए होता है।

यूनियन बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री खुश है। वित्तमंत्री ने 1 फरवरी को बजट में जो ऐलान किए उससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में कमी आएगी। सरकार ने ईवी इंडस्ट्री की कई मांगें मान ली है। लिथियम-आयन बैटरीज से जुड़े ऐलान से ईवी की कीमतों में काफी कमी आएगी। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी।

बजट में ईवी के लिए ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को ईवी (Electric Vehicles) में इस्तेमाल होने वाली कई चीजों को बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) से पूरी छूट देने का ऐलान किया। इनमें कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरीज, लेड, जिंक आदि शामिल हैं। सरकार ने बैटरी बनाने में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल्स पर भी इंपोर्ट ड्यूटी घटाई है। इससे ईवी की बैटरी की कीमतों में बड़ी गिरावट आएगी। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में भी गिरावट आएगी।

बैटरी के लोकल उत्पादन को भी बढ़ावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें