Get App

इन 5 सरकारी सेविंग्स स्कीम्स पर FD से तगड़ा रिटर्न, फ्यूचर सेविंग्स के साथ-साथ पैसा भी सेफ

एक अच्छा बैंक बैलेंस और फ्यूचर सेविंग्स कौन नहीं चाहता। अच्छा बचत अमाउंट जमा करने के लिए अच्छे रिटर्न वाली स्कीम्स को चुनना भी जरूरी है। FD, सुरक्षित जमा का एक अच्छा जरिया हैं लेकिन इन पर रिटर्न अब बहुत आकर्षक नहीं रहा है

Ritika Singhअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 4:54 PM
इन 5 सरकारी सेविंग्स स्कीम्स पर FD से तगड़ा रिटर्न, फ्यूचर सेविंग्स के साथ-साथ पैसा भी सेफ
FD के जैसे ही दूसरे सुरक्षित निवेश विकल्पों में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को ट्राय कर सकते हैं।

भविष्य के लिए रुपये-पैसे जमा करने की बात आती है तो आज भी कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) को सबसे पहले चुनते हैं। FD, सुरक्षित जमा का एक अच्छा जरिया हैं लेकिन इन पर रिटर्न अब बहुत आकर्षक नहीं रहा है। सरकारी बैंकों में FD पर रिटर्न 3-7 प्रतिशत सालाना के दायरे में है। FD के जैसे ही दूसरे सुरक्षित निवेश विकल्पों में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को ट्राय कर सकते हैं। इन सरकारी स्कीम्स में पैसे लगाना रिस्की भी नहीं है और रिटर्न भी अच्छा है। लेकिन याद रहे कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर हर 3 महीने पर सरकार की ओर से रिवाइज होती है। आइए जानते हैं FD से ज्यादा रिटर्न वाली 5 सरकारी सेविंंग्स स्कीम्स और उनकी ब्याज दर...

PPF

PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट को किसी भी बैंक या डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसे कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है। नाबालिग बच्चे या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए भी खुलवा सकते हैं। अकाउंट को मिनिमम 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं और एक वित्त वर्ष में जमा के लिए मिनिमम अमाउंट 500 रुपये और मैक्सिमम अमाउंट 1.5 लाख रुपये है। वर्तमान में PPF पर ब्याज दर 7.1% सालाना है। PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। उसके बाद इसे चाहें तो 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा भी सकते हैं।

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम अकाउंट (MIS)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें