भविष्य के लिए रुपये-पैसे जमा करने की बात आती है तो आज भी कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) को सबसे पहले चुनते हैं। FD, सुरक्षित जमा का एक अच्छा जरिया हैं लेकिन इन पर रिटर्न अब बहुत आकर्षक नहीं रहा है। सरकारी बैंकों में FD पर रिटर्न 3-7 प्रतिशत सालाना के दायरे में है। FD के जैसे ही दूसरे सुरक्षित निवेश विकल्पों में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को ट्राय कर सकते हैं। इन सरकारी स्कीम्स में पैसे लगाना रिस्की भी नहीं है और रिटर्न भी अच्छा है। लेकिन याद रहे कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर हर 3 महीने पर सरकार की ओर से रिवाइज होती है। आइए जानते हैं FD से ज्यादा रिटर्न वाली 5 सरकारी सेविंंग्स स्कीम्स और उनकी ब्याज दर...