जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमर में होगी। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्यों के वित्तमंत्री हिस्सा लेंगे। जीएसटी काउंसिल की यह बैठक बहुत अहम बताई जा रही है। पहले इस बैठक के नवंबर में होने की संभावना थी। इस बैठक में राज्यों के वित्तमंत्री अगले वित्त वर्ष के बजट के लिए अपने सुझाव भी पेश करेंगे। अगले वित्त वर्ष का बजट 1 फरवरी, 2025 को पेश होगा।