Get App

GST Council की अगली बैठक 21 दिसंबर को जैसलमेर में होगी, इन चीजों पर टैक्स घटाने का हो सकता है ऐलान

जीएसटी काउंसिल की जैसलमेर में होने वाली 55वीं बैठक बहुत अहम मानी जा रही है। इसमें केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्यों के वित्तमंत्री भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को टैक्स से छूट के प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 4:16 PM
GST Council की अगली बैठक 21 दिसंबर को जैसलमेर में होगी, इन चीजों पर टैक्स घटाने का हो सकता है ऐलान
अभी जीएसटी में टैक्स के कुल 4 रेट्स हैं। इनमें 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी शामिल हैं।

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमर में होगी। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्यों के वित्तमंत्री हिस्सा लेंगे। जीएसटी काउंसिल की यह बैठक बहुत अहम बताई जा रही है। पहले इस बैठक के नवंबर में होने की संभावना थी। इस बैठक में राज्यों के वित्तमंत्री अगले वित्त वर्ष के बजट के लिए अपने सुझाव भी पेश करेंगे। अगले वित्त वर्ष का बजट 1 फरवरी, 2025 को पेश होगा।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर जीएसटी खत्म हो सकता है

जैसलमेर में होने वाली बैठक में ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कई चीजों पर टैक्स 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने पर भी फैसला होने की उम्मीद है। इस बारे में राज्यों के मंत्रियों की एक समिति अपनी रिपोर्ट दे चुकी है। इस साल अक्टूबर में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर गठित मंत्रियों के समूह ने कुछ मसलों पर अपनी सहमति जताई थी। टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को GST से छूट देने पर सहमति बन चुकी है। साथ ही सीनियर सिटीजंस के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी जीएसटी से छूट मिल सकती है।

5 लाख कवर वाले हेल्थ इंश्योरेंस को भी मिल सकती है टैक्स से छूट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें