Auto stocks : GST रिफॉर्म पर PM मोदी के एलान को बाजार ने आज जोरदार सलामी दी है। निफ्टी करीब 400 अंक उछलकर 25000 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी 800 अंकों से ज्यादा उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी की बहार है। एंट्री-लेवल टू-व्हीलर्स, कॉम्पैक्ट कारों और हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी में संभावित कटौती की खबरों के बाद, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, एमएंडएम और टाटा मोटर्स जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में सोमवार, 18 अगस्त को 8 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज़्यादा बढ़त के साथ निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल है।