अगर आप किसी रिश्तेदार, दोस्त या जान-पहचान वाले के लोन के लिए गारंटर बन रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। यह सिर्फ औपचारिकता या दोस्ती निभाना भर नहीं, बल्कि आपकी खुद की आर्थिक सेहत पर सीधा प्रभाव डाल सकता है। बैंकिंग और फाइनेंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गारंटर बनने के फैसले का असर आपके क्रेडिट स्कोर (CIBIL) और भविष्य में आपके लोन लेने की योग्यता पर लंबे समय तक रह सकता है।