HDFC Bank MCLR: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने आज 7 मई 2025 को MCLR घटा दिया है। एचडीएफसी बैंक ने MCLR में 0.10 फीसदी से 0.15 फीसदी की कटौती की है। MCLR घटने से होम, कार और पर्सनल लोन की EMI कम होती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में 2 बार कटौती के बाद से ही ज्यादातर बैंक एफडी पर ब्याज घटा रहे हैं। साथ ही कई बैंकों ने MCLR में भी कटौती की है।