HDFC Bank Vs ICICI Bank Vs SBI FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती करने के बाद अब देश के बड़े बैंक भी डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में कटौती करने में लगे हुए हैं। एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे प्रमुख बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बीच एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की FD दरों में अंतर को लेकर ग्राहकों के बीच तुलना शुरू हो गई है।