FD Rates: देश के प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक ने FD पर ब्याज बढ़ाया है। रिजर्व बैंक के फरवरी में रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। इस गिनती में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक का नाम शामिल है। ज्यादातर सभी बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहे हैं। बैंक आम जनता को 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 8 फीसदी का ब्याज का ब्याज ऑफर कर रह है। आइए जानते हैं कि कौनसा बैंक ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।
