Get App

EPFO की ज्यादा पेंशन वाली स्कीम में क्या है खास? क्या आपको चुनना चाहिए यह विकल्प? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट का कहना है कि इससे उन लोगों को फायदा होगा जो हायर मासिक पेंशन चाहते हैं लेकिन रिटायरमेंट पर एकमुश्त बड़ी राशि की जरूरत नहीं है। हायर पेंशन कंट्रिब्यूशन मंथली पेंशन राशि में वृद्धि करेगा लेकिन रिटायरमेंट पर कर्मचारियों को दी जाने वाली EPF एकमुश्त राशि को कम करेगा।

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 26, 2023 पर 6:34 PM
EPFO की ज्यादा पेंशन वाली स्कीम में क्या है खास? क्या आपको चुनना चाहिए यह विकल्प? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
एम्पलाई पेंशन स्कीम (EPS) के तहत हायर पेंशन के लिए आवेदन जमा करने की डेडलाइन 3 मार्च 2023 है।

एम्पलाई पेंशन स्कीम (EPS) के तहत हायर पेंशन के लिए आवेदन जमा करने की डेडलाइन 3 मार्च 2023 है। इसके तहत कर्मचारियों के पास ज्यादा पेंशन लेने का मौका है। 31 अगस्त 2014 तक जिन कर्मचारियों ने हायर पेंशन का विकल्प नहीं चुना था, वे अब ऐसा कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इसके लिए जरूरी गाइडलाइन जारी किया है। अभी पेंशन के लिए सैलरी की प्रति माह 15000 रुपये की सीमा तय थी। यानी एम्प्लाई के EPS में होने वाला हर महीने का कंट्रिब्यूशन इसी 15000 रुपये में से होता है।

EPFO ने 20 फरवरी को जो सर्कुलर जारी किया है उसके बाद अब 8.33 फीसदी का डिडक्शन प्रति माह 15000 रुपये की सैलरी की जगह एम्प्लाई की वास्तविक बेसिक सैलरी के आधार पर होगा। आइए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि कर्मचारियों को अधिक पेंशन का विकल्प चुनना चाहिए या नहीं।

EPS के तहत हायर पेंशन चुनने के ये हैं फायदे

पेंशनबॉक्स के को-फाउंडर कुलदीप पराशर ने कहा, "समय के साथ लोगों के लिए अपने फाइनेंशियल फ्यूचर पर फोकस करना जरूरी होता जा रहा है। जब रिटायरमेंट प्लानिंग की बात आती है तब यह और भी अहम हो जाता है। EPFO लोगों को अपने भविष्य को आर्थिक तौर पर सुरक्षित करने के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करता है। एलिजिबल एम्प्लाई को 2014 से पहले उच्च वेतन पर कंट्रिब्यूट करने की अनुमति देकर EPS स्कीम रिटायरमेंट फंड को बढ़ाने में मदद करती है। इससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिलेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें