आरबीआई ने इंटरेस्ट रेट में कमी नहीं की है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 7 जून की सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट को मौजूदा 6.5 फीसदी के स्तर पर बनाए रखने का फैसला किया है। यह लागातर 8वीं मॉनेटरी पॉलिसी है, जब केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब यह है कि फिलहाल होम लोन की ईएमआई घटने नहीं जा रही है। हालांकि, इसकी उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी।