Home Loan: होम लोन का इस्तेमाल घर या अपार्टमेंट खरीदने, घर के लिए जमीन खरीदने या मौजूदा घर को रिन्यू, बढ़ाने या रखरखाव के लिए किया जा सकता है। ये लंबे पीरियड के लिए कम ब्याज दर पर फाइनेंशियल सहायता देता है। होम लोन का पेमेंट EMI के माध्यम से किया जाता है। लोन की पूरी पेमेंट होने पर बैंक प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार हटा लेता है। नीचे 75 लाख से अधिक के अमाउंट पर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक की होम लोन ब्याज दरें दी गई हैं। ये ब्याज दरें 75 लाख रुपये से अधिक के होन लोन के लिए है। इसमें क्रेडिट प्रोफाइल, लोन पीरियड और बैंकों के मापदंडों पर इंटरेस्ट रेट तय करता है।