Get App

Home Loan: 75 लाख रुपये के होम लोन पर कौन ले रहा है सबसे कम इंटरेस्ट, चेक करें रेट

Home Loan: होम लोन का इस्तेमाल घर या अपार्टमेंट खरीदने, घर के लिए जमीन खरीदने या मौजूदा घर को रिन्यू, बढ़ाने या रखरखाव के लिए किया जा सकता है। ये लंबे पीरियड के लिए कम ब्याज दर पर फाइनेंशियल सहायता देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2024 पर 6:00 PM
Home Loan: 75 लाख रुपये के होम लोन पर कौन ले रहा है सबसे कम इंटरेस्ट, चेक करें रेट
Home Loan होम लोन का इस्तेमाल घर या अपार्टमेंट खरीदने, घर के लिए जमीन खरीदने या मौजूदा घर को रिन्यू, बढ़ाने या रखरखाव के लिए किया जा सकता है।

Home Loan: होम लोन का इस्तेमाल घर या अपार्टमेंट खरीदने, घर के लिए जमीन खरीदने या मौजूदा घर को रिन्यू, बढ़ाने या रखरखाव के लिए किया जा सकता है। ये लंबे पीरियड के लिए कम ब्याज दर पर फाइनेंशियल सहायता देता है। होम लोन का पेमेंट EMI के माध्यम से किया जाता है। लोन की पूरी पेमेंट होने पर बैंक प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार हटा लेता है। नीचे 75 लाख से अधिक के अमाउंट पर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक की होम लोन ब्याज दरें दी गई हैं। ये ब्याज दरें 75 लाख रुपये से अधिक के होन लोन के लिए है। इसमें क्रेडिट प्रोफाइल, लोन पीरियड और बैंकों के मापदंडों पर इंटरेस्ट रेट तय करता है।

पब्लिक सेक्टर बैंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 8.50% - 9.85%

बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.40% - 10.90%

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 8.35% - 10.90%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें