Get App

Home Loan: 75 लाख रुपये के होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर कौन दे रहा है? जानिए यहां

Home Loan: होम लोन का इस्तेमाल घर या जमीन खरीदने, मौजूदा घर की मरम्मत, रिनोवेशन या बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। यह लंबे पीरियड के लिए कम ब्याज दर पर आर्थिक मदद देता है, जिसे EMI के जरिए चुकाया जाता है। लोन की पूरी रकम चुकाने के बाद बैंक प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार हटा लेता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 3:34 PM
Home Loan: 75 लाख रुपये के होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर कौन दे रहा है? जानिए यहां
Home Loan Interest Rate: नए साल से पहले देश के 6 बड़े बैंकों ने MCLR को रिवाइज कर दिया है।

Home Loan: होम लोन का इस्तेमाल घर या जमीन खरीदने, मौजूदा घर की मरम्मत, रिनोवेशन या बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। यह लंबे पीरियड के लिए कम ब्याज दर पर आर्थिक मदद देता है, जिसे EMI के जरिए चुकाया जाता है। लोन की पूरी रकम चुकाने के बाद बैंक प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार हटा लेता है। 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर ब्याज दर बैंक के नियम, क्रेडिट प्रोफाइल और लोन पीरियड पर निर्भर करता है। पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अलग-अलग दरों पर ये लोन देते हैं। सही जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करें। यहां आपको देश के बड़े प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक की होम लोन दरों के बारे में बता रहे हैं।

पब्लिक सेक्टर बैंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 8.50% - 9.85%

बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.40% - 10.90%

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 8.35% - 10.90%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें