Home Loan EMI: होम लोन ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। जून 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती के बाद कई बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। इससे होम लोन लेने वाले ग्राहकों को काफी सस्ती दरों पर कर्ज मिल रहा है। आइए जानते हैं कि फिलहाल कौन से सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं।