Get App

मां-बाप के नाम पर घर हो तो भी आपको मिल सकता है होम लोन! जानिए इसके लिए क्या करना होगा

क्या दादी या मां-बाप के नाम पर घर होने पर आपको होम लोन मिलेगा? घर बनाना या पुराने घर को रेनोवेट कराना एक महंगा काम है, जिसके लिए आमतौर पर लोगों को बैंक से लोन लेना पड़ता है। हालांकि, जब जमीन आपके नाम पर नहीं बल्कि मां या दादी के नाम पर होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 3:02 PM
मां-बाप के नाम पर घर हो तो भी आपको मिल सकता है होम लोन! जानिए इसके लिए क्या करना होगा
Home Loan: क्या दादी या मां-बाप के नाम घर होने पर आपको मिलेगा होम लोन?

क्या दादी या मां-बाप के नाम पर घर होने पर आपको होम लोन मिलेगा? घर बनाना या पुराने घर को रेनोवेट कराना एक महंगा काम है, जिसके लिए आमतौर पर लोगों को बैंक से लोन लेना पड़ता है। हालांकि, जब जमीन आपके नाम पर नहीं बल्कि मां या दादी के नाम पर होती है, तो लोन लेने की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो जाती है। ऐसे में आपको क्या प्रक्रिया अपनानी होगी और क्या आप लोन ले सकते हैं? क्या आपको लोन मिलेगा? ये एक बड़ा सवाल है। यहां जानें क्या करना होगा कि मां के नाम पर हो घर, आपको मिल जाए लोन।

घर बनाने के लिए मिल जाएगा लोन

अगर आप अपनी मां या दादी के नाम की जमीन पर नया घर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले बैंक जाकर जमीन के कागजात को चेक करवाना होगा। इसके बाद आप होम कंस्ट्रक्शन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, अगर आप पहले से बने घर का रेनोवेट करना चाहते हैं, तो होम रेनोवेशन लोन के लिए सीधे अप्लाई कर सकते हैं।

मां या दादी के साथ बने लोन के लिए को-एप्लिकेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें