क्या दादी या मां-बाप के नाम पर घर होने पर आपको होम लोन मिलेगा? घर बनाना या पुराने घर को रेनोवेट कराना एक महंगा काम है, जिसके लिए आमतौर पर लोगों को बैंक से लोन लेना पड़ता है। हालांकि, जब जमीन आपके नाम पर नहीं बल्कि मां या दादी के नाम पर होती है, तो लोन लेने की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो जाती है। ऐसे में आपको क्या प्रक्रिया अपनानी होगी और क्या आप लोन ले सकते हैं? क्या आपको लोन मिलेगा? ये एक बड़ा सवाल है। यहां जानें क्या करना होगा कि मां के नाम पर हो घर, आपको मिल जाए लोन।
