Get App

कितना मुश्किल है जल्दी रिटायरमेंट का सपना, इसे कैसे बना सकते हैं हकीकत; समझिए पूरा हिसाब

Early retirement in India: भारतीय युवाओं में जल्दी रिटायरमेंट का सपना तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसे पूरा करना आसान नहीं। महंगाई, बढ़ते खर्च और लंबी उम्र की जरूरतों के बीच यह कितना मुश्किल है और इसके विकल्प क्या हो सकते हैं, जानिए विस्तार से।

Suneel Kumarअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 4:14 PM
कितना मुश्किल है जल्दी रिटायरमेंट का सपना, इसे कैसे बना सकते हैं हकीकत; समझिए पूरा हिसाब
Early retirement in India: जल्दी रिटायरमेंट ज्यादातर लोगों के लिए मुमकिन नहीं है। लेकिन, इसके कुछ विकल्प भी मौजूद हैं।

Early retirement in India: भारतीय युवाओं के बीच जल्दी रिटायरमेंट (Early Retirement) का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स 40 या 45 साल की उम्र तक नौकरी छोड़ना चाहते हैं। इस सोच पर ग्लोबल FIRE मूवमेंट (Financial Independence, Retire Early) का असर है। लोग चाहते हैं कि वे आगे की जिंदगी घूमने-फिरने, परिवार संग समय बिताने और शौक पूरे करने में लगाएं। आइए जानते हैं कि जल्दी रिटायरमेंट होना मुश्किल है और क्या-क्या चुनौतियां आती हैं और उनसे कैसे निपटा जा सकता है।

लगातार बढ़ रहे हैं खर्चे

पिछले कुछ साल में भारत में महंगाई थोड़ी कम हुई है, लेकिन गुजर-बसर का खर्च लगातार बढ़ रहा है। फिर चाहे वह किराया हो, शिक्षा हो या हेल्थकेयर। आज की एक आरामदायक जिंदगी 20 साल बाद लगभग दोगुनी महंगी होगी। इसके साथ ही माता-पिता की जिम्मेदारी, बच्चों की पढ़ाई और EMI जैसे बोझ रिटायरमेंट के लिए और बड़ी रकम की मांग करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें