Get App

गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज कैसे होता है कैलकुलेट? यहां जानें तरीका

How Making Charge Calculate on Gold: ज्वैलर्स न सिर्फ सोने और डायमंड ज्वेलरी पर डिस्काउंट देते हैं, बल्कि मेकिंग चार्ज पर भी भारी छूट देते हैं। क्या आपको पता है कि ज्वैलर्स गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज कैसे कैलुकलेट करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 7:15 AM
गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज कैसे होता है कैलकुलेट? यहां जानें तरीका
क्या आपको पता है कि ज्वैलर्स गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज कैसे कैलुकलेट करते हैं।

How Making Charge Calculate on Gold: वेलेंटाइन डे के खास मौके पर भारत के कई बड़े और लोकल ज्वेलर्स ऑफर्स दे रहें हैं। ज्यादातर ज्वैलर्स मेंकिंग चार्ज पर छूट देते हैं। ये ग्राहकों के लिए कम दाम में ज्वैलरी खरीदने एक शानदार मौका होता है। ज्वैलर्स न सिर्फ सोने और डायमंड ज्वेलरी पर डिस्काउंट देते हैं, बल्कि मेकिंग चार्ज पर भी भारी छूट देते हैं। क्या आपको पता है कि ज्वैलर्स गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज कैसे कैलुकलेट करते हैं।

गोल्ड ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज क्या होता है?

जब कोई ज्वेलर सोने से गहने बनाता है, तो इसके लिए कारीगर की मेहनत और अन्य खर्चे लगते हैं। इन्हीं खर्चों को गोल्ड ज्वैलरी की मेकिंग चार्ज में जोड़ा जाता है। ये चार्ज 2 तरीके से कैलकुलेट किया जाता है।

प्रति ग्राम दर पर कैलकुलेट होती है मेकिंग चार्ज: इसमें हर ग्राम सोने पर एक तय रकम ली जाती है। उदाहरण के लिए, अगर मेकिंग चार्ज 500 रुपये प्रति ग्राम है और आप 10 ग्राम सोना खरीदते हैं, तो मेकिंग चार्ज 5000 रुपये (10 × 500) होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें