DA Hike July 2025: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में संभावित बढ़ोतरी का इंतजार है। यह बढ़ोतरी साल में दो बार होती है। पहली बार साल की शुरुआत यानी जनवरी में और दूसरी मध्य यानी जुलाई में। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी वाला DA/DR हाइक मिल चुका है। अब उन्हें जुलाई वाले हाइक का इंतजार है।
