Get App

8th Pay Commission: खुशखबरी! 8वें वेतन आयोग में 54% तक बढ़ सकती है सैलरी, फिटमेंट फैक्टर पर आया नया अपडेट

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में कर्मचारियों की सैलरी 14% से 54% तक बढ़ सकती है। एक वित्तीय सेवा फर्म के मुताबिक, फिटमेंट फैक्टर 1.83 से 2.46 तक हो सकता है। जानिए इस फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से बेसिक पर कितनी बढ़ेगी सैलरी।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 3:22 PM
8th Pay Commission: खुशखबरी! 8वें वेतन आयोग में 54% तक बढ़ सकती है सैलरी, फिटमेंट फैक्टर पर आया नया अपडेट
8वें वेतन आयोग के तहत कम से कम 14% की सैलरी ग्रोथ तय मानी जा रही है।

8th Pay Commission: अभी तक 8वें पे कमीशन का गठन नहीं हुआ है। लेकिन, फिटमेंट फैक्टर को लेकर चर्चा जोरों पर है। वित्तीय सेवा फर्म Ambit Capital की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि नया वेतन आयोग कर्मचारियों के लिए 1.83 से 2.46 के बीच फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश कर सकता है। यह अनुमान पिछले वेतन आयोगों के दौरान हुई सैलरी ग्रोथ के आधार पर किया गया है।

14% से 54% तक की बढ़ोतरी की संभावना

रिपोर्ट के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग में कम से कम 14% और अधिकतम 54% तक की असल वेतन वृद्धि (बेसिक पे + डीए समेत) हो सकती है। हालांकि रिपोर्ट यह भी कहती है कि 54% की अधिकतम बढ़ोतरी की संभावना बेहद कम है, क्योंकि इससे सरकार पर भारी वित्तीय बोझ पड़ेगा।

Ambit Capital की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सरकार खपत बढ़ाने के मकसद से वेतन में अधिक बढ़ोतरी पर विचार कर सकती है, लेकिन 6वें वेतन आयोग जैसी 54% की वृद्धि संभव नहीं लगती।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें